Saturday, June 30, 2018

5 चीजें जो ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम केविन ओवंस के मुकाबले में देखने को मिल सकती हैं      


ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम केविन ओवंस की फिउड इस साल की सबसे बड़ी फिउड हो सकती है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन ऐसे सुपरस्टार हैं जो इस समय रोस्टर पर सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं। पिछले कुछ महीनों में उन्होंने कई शानदार परफॉर्मेंस दी हैं। स्ट्रोमैन ने हाल ही में मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट अपने नाम किया है। इससे कुछ महीने पहले उन्होंने ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में जीत हासिल की थी। हालांकि पिछले कुछ दिनों से स्ट्रोमैन काफी खुश है इसका कारण है केविन ओवंस।

पिछले कुछ हफ्तों से केविन ओवंस और स्ट्रोमैन के बीच WWE यूनिवर्सल को स्टोरी आगे बढ़ती दिखाई दे रही है। मनी इन द बैंक लैडर मुकाबले में स्ट्रोमैन ने केविन ओवंस की अच्छे से पिटाई की थी और उन्हें लैडर के ऊपर से फेंक दिया था। इसके अलावा पिछले हफ्ते रॉ के एपिसोड में  भी स्ट्रोमैन ने केविन ओवंस की पिटाई की थी। इन सारी चीजों को देखते हुए भविष्य में हमें स्ट्रोमैन और केविन ओवंस के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।


इसी कड़ी में हम उन 5 चीजों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो हमें स्ट्रोमैन और केविन ओवंस की फिउड में देखने को मिल सकती है।

https://www.youtube.com/channel/UC1MOGiiVKTemHZ2lly-_zfg
Roman  Help Seth And Attack Dolph Ziggler....
💚💚💚💚💚💚💚💚
My YouTube Channel Link Plzz Subscribe
👇👇👇👇👇👇👇👇
https://www.youtube.com/channel/UC1MOGiiVKTemHZ2lly-_zfg